
In aakhon mein aasu aaye na hote.. Wo jo mud mudkar yu muskuray na hote.. Unke jane ke baad ye Gam hota hai.. Kaash wo Zindagi Mein Aaye na hote..
Showing posts with label Bewafai. Show all posts
Showing posts with label Bewafai. Show all posts
Friday, September 24, 2010
Wednesday, September 8, 2010
Zindagi
ज़िन्दगी के कुछ अहम मोड़ के लिए कुछ पंक्तियाँ
यादों में बह जाने का नाम है ज़िन्दगी
खामोश लबों से दिल की बात कह जाने का नाम है ज़िन्दगी
जुदाई बेवफा की मार न दे आशिक को
हर दर्द को सह जाने का नाम है ज़िन्दगी
इश्क की राहों में फना हो जाना है ज़िन्दगी
किसी के प्यार में सूली चढ़ जाना है ज़िन्दगी
कोई अपने टूटे हुए दिल को कैसे समझाए
हर पल उसी के लिए मर जाना है ज़िन्दगी
टूटे ख़्वाबों की कश्ती है ज़िन्दगी
तेरे मदहोश नैनो की मस्ती है ज़िन्दगी
ज़माने वाले माने या न माने
अब बेवफा पर न जचती है ज़िन्दगी
सूरज की आग से बेहोश है ज़िन्दगी
चांदनी इस रात में मदहोश है ज़िन्दगी
अब तो तुझ बिन बीते हुए हर पल में
तुझी को पाने का जोश है ज़िन्दगी
Sunday, September 5, 2010
Main hun hi kaun
क्यों मेरे लिए कोई इंतजार करेगा ,
अपनी जिंदगी मेरे लिए बेकार करेगा .
मै क्या हूँ मेरी हस्ती ही क्या है ,
क्या देखकर हमसे कोई प्यार करेगा !!
आँख मै नशा दिया करते है हम ,
सबकी नींदें चुरा लिया करते है हम ,
अब से जब - जब पलके झपके ,
समझ लेना तब - तब याद किया करते है हम !!
रात के करवटों को बदगुमानी है ,
जो भी चाहे कर ले मनमानी है ,
सवारता है इश्क रात की जुल्फों में ,
प्यार से लिपटने की चाहत ही जिंदगानी है !!
उसकी दोस्ती मै ये नौबत आ गई ,
ठंडी हवा भी हमे जला गई ,
हवा कहती है तुम यहाँ तरसते ही रह गए ,
मैं तुम्हारे दोस्त को छू कर भी आ गई !!
Subscribe to:
Posts (Atom)